Skip to main content
सूडान में मिलिट्री और अर्धसैनिक बलों के बीच ही जंग छिड़ी हुई है. दोनो एकदूसरे पर हमला कर रहे हैं. जानिये क्या है वजाह
सूडान में मिलिट्री और अर्धसैनिक बलों के बीच ही जंग छिड़ी हुई है. दोनो एकदूसरे पर हमला कर रहे हैं.
हाल ही में खार्तम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बमबारी की गई. जिसकी वजह से दर्जनों प्लेन नष्ट हो गए. ये नजारा अंतरिक्ष में घूम रही मैक्सार कंपनी के सैटेलाइट ने कैप्चर कर लिया.
असल में यह लड़ाई पांच दिन पहले 15 अप्रैल को शुरू हुई थी. सूडानी सेना और पैरा-मिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच वर्चस्व और ताकत की लड़ाई हो रही है. मैक्सार टेक्नोलॉजीस ने 17 और 18 अप्रैल को हुए हमले की तस्वीरें जारी की हैं. जिसमें खार्तूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मीरो एयरबेस का नजारा दिख रहा है.
Comments
Post a Comment